शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2009

वक्त की बात करे

वक्त की बात करे

वक्त नही की तन्हाई की बात करे
वक्त नही कि जुदाई की बात करे
व्यर्थ मे न अपना वक्त जाया करे
वक्त कहता है देश के लिए अपना सर्वश्व कुर्बान करें।

वक्त नही की खयालो-ख्वाबों की बात करे
न गुजरे हुए नवाबो की बात करे
देश के अमन व शांति के लिए
केवल व केवल इंसानियत की बात करें

वक्त नही की बहारों की बात करें
वक्त नही की नाव-आ-पतवार की बात करे
वक्त नही कि गुजरे जमाने की बात करे
गर वक्त है तो देश की महंगाई की बात करें

वक्त है देश मे चलती कालाबाजारी की बात करे
वक्त है कि देश की झूठी राजनीति पर वार करे
वक्त है तो रिश्वत की रजाई को बढ़ने से रोककर
वक्त के किमत की बात करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Aapk Salah Ke liye Dhnyavad